सीएएफए नेशंस कप (CAFA Nations Cup 2025) में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज से करने जा रहा है, जहां उसकी भिड़ंत ताजिकिस्तान से होगी. टीम इंडिया को ईरान, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप B में रखा गया है. भारत के लिए टूर्नामेंट का शुरुआती मैच बेहद कठिन होगा. ना केवल ताजिकिस्तान की रैंकिंग (FIFA Ranking India) भारत से बेहतर है, साथ ही वो यह मैच अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा होगा. यहां जान लीजिए कि मैच कब शुरू होगा और आप लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं.
यह भारतीय फुटबॉल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच होगा, क्योंकि यह खालिद जमील का बतौर भारतीय कोच पहला मैच होगा. टीम इंडिया ने नवंबर 2023 से ही कोई फुटबॉल मैच नहीं जीता है और 2025 में पूरी टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी है. इसलिए कोच खालिद जमील के लिए भी CAFA नेशंस कप एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
CAFA नेशंस कप में भारत और ताजिकिस्तान का मैच हिसोर के सेंट्रल स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप बी का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा, लेकिन भारत में किसी भी चैनल पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं आएगा. हालांकि इसका लाइव स्ट्रीम Fancode एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. फैनकोड पर मैच का लाइव आनंद लेने के लिए आपको 49 रुपये का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा.
क्या सुनील छेत्री भी खेलेंगे?
इस टूर्नामेंट में भारत एक युवा टीम के साथ उतर रहा है और स्क्वाड में से कई बड़े नाम गायब हैं. सुनील छेत्री नहीं होंगे, अनिरुद्ध थापा नहीं होंगे और ना ही सुभाशीष बॉस खेलेंगे. अब तक भारतीय टीम ने ताजिकिस्तान के साथ 5 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है.
यह भी पढ़ें:
कौन लेगा 'Dream11' की जगह, एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? हुआ बहुत बड़ा खुलासा