FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद आज (3 दिसंबर) से राउंड ऑफ-16 के मुकाबले शुरू होंगे. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में नीदरलैंड्स और यूएस की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, दूसरे मैच में अर्जेंटीना की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.


नीदरलैंड्स बनाम यूएस
नीदरलैंड्स और यूएस की टीमें खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज रात 8.30 बजे शुरू होगा. नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही थी. नीदरलैंड्स ने अपने ग्रुप में सेनेगल और कतर की टीमों को शिकस्त दी थी, वहीं इक्वाडोर के खिलाफ उसका मैच ड्रॉ रहा था. नीदरलैंड्स की टीम ने ग्रुप स्टेज के इन तीन मैचों में कुल 5 गोल किए. इस दौरान नीदरलैंड्स की रक्षापंक्ति मजबूत नजर आई. डच टीम को इन मैचों में महज एक गोल पड़ा.


उधर, यूएस की टीम ग्रुप-बी में अपराजित रही थी. इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ उसके मैच ड्रॉ रहे थे. इस टीम ने आखिरी ग्रुप मैच में ईरान को शिकस्त देकर राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की की. यूएस की टीम अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही थी. यूएस की टीम ने अपने इन तीन मैचों में दो गोल किए और एक गोल खाया.


अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
आज के दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. यह मैच आज देर रात 12.30 बजे शुरू होगा. अहमद बिन अली स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अर्जेंटीना ने अपना पहला मैच सऊदी अरब के खिलाफ गंवाने के बाद वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की है. उसने मैक्सिको और पोलैंड को एकतरफा शिकस्त देते हुए ग्रुप-सी में टॉप पर रहकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है. सऊदी से हार के पहले तक वह 36 मैचों से अपराजित भी थी.


उधर, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 के बाद अब जाकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी और उसे फ्रांस के खिलाफ 1-4 से मुकाबला गंवाना पड़ा था. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया और डेनमार्क को शिकस्त देकर ग्रुप-डी में दूसरा स्थान हासिल किया और राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: जर्मनी का सफर हुआ खत्म, कोस्टारिका पर जीत के बावजूद होना पड़ा बाहर