FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अगले राउंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज समाप्ति की ओर है अब टीमें नॉकआउट स्टेज में जाने की तैयारी कर रही हैं. अब तक केवल डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने ही अगले दौर में अपनी जगह पक्की की है. मेजबान कतर लीग स्टेज से ही बाहर होने वाली पहली टीम है. आइए जानते हैं सभी ग्रुप से सभी टीमों के पास अगले दौर में जाने के लिए क्या मौके हैं.


ग्रुप A


इस ग्रुप में इक्वाडोर बनाम सेनेगल और नीदरलैंड्स बनाम कतर दो मुकाबले बचे हैं. नीदरलैंड ने यदि कतर को हराया या उनके खिलाफ ड्रॉ खेला तो नॉकआउट में जाएंगे. इक्वाडोर और सेनेगल के लिए भी मामला साफ कि इस मैच में जो टीम जीतेगी वो नॉकआउट में जाएगी. जो टीम हारेगी उसे नीदरलैंड्स के हार से फायदा होगा अन्यथा वे बाहर हो जाएंगे.


ग्रुप B


इंग्लैंड ने यदि वेल्स को हरा दिया तो उनकी जगह नॉकआउट में पक्की होगी. यदि मैच ड्रॉ रहा तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि ईरान या अमेरिका अपना मैच चार गोल के अंतर से मत जीतें. ईरान और अमेरिका के बीच होने वाला मैच नॉकआउट होगा और इसमें जीतने वाली टीम अगले दौर में जाएगी. यदि इंग्लैंड जीतती है तो ईरान ड्रॉ खेलकर भी आगे जा सकता है. वेल्स को इंग्लैंड को हराना होगा और ईरान तथा अमेरिका के बीच होने वाले मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद करनी होगी.


ग्रुप C


अर्जेंटीना बनाम पोलैंड मुकाबले में जीतने वाली टीम अगले दौर में जाएगी. पोलैंड ड्रॉ मैच से भी आगे जा सकती है. अर्जेंटीना के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि वे अपना मैच जीतें और साथ ही सउदी अरब अपना आखिरी मुकाबला हारे या फिर ड्रॉ खेले. यदि मैक्सिको ने अरब को चार गोल से हरा दिया तो उनके लिए भी मौका बन जाएगा.


ग्रुप D


ऑस्ट्रेलिया ने अगर डेनमार्क को हराया तो अगले दौर में जाएंगे. यदि ट्यूनीशिया को फ्रांस के खिलाफ ड्रॉ या हार मिली तो ऑस्ट्रेलिया अपना मैच ड्रॉ खेलकर भी आगे जा सकती है. डेनमार्क के लिए भी यही बात लागू होगी. ट्यूनीशिया ने अगर फ्रांस को हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क मैच ड्रॉ हो गया तो वे आगे पहुंच जाएंगे.


ग्रुप E


स्पेन बनाम जर्मनी मुकाबला काफी अहम होगा. यदि स्पेन इसमें जीता और जापान को कोस्टा रिका ने हराया या ड्रॉ पर रोका तो स्पेन अगले दौर में पहुंच जाएगा. जापान ने जीत हासिल की तो वे अगले दौर में पहुंचेंगे. जापान यदि अपना मैच नहीं हारा और जर्मनी को स्पेन के खिलाफ हार मिली तो वे बाहर हो जाएंगे. कोस्टा रिका के लिए भी यही बात लागू होगी.


ग्रुप F


बेल्जियम ने मोरक्को को हराया तो सीधे अगले दौर में जाएंगे. यदि क्रोएशिया ने कनाडा को हरा दिया तो वे बाहर हो जाएंगे. इस ग्रुप में एक-एक मैच ही हुए हैं तो फिलहाल क्रोएशिया और मोरक्को बाहर नहीं होंगी.


ग्रुप G


ब्राजील बनाम स्विटजरलैंड में जीतने वाली टीम सर्बिया के कैमरून के खिलाफ जीत या ड्रॉ हासिल करने पर अगले दौर में पहुंचेगी. कैमरून को अगर सर्बिया के खिलाफ हार मिली और ब्राजील ने अपना मैच जीता या ड्रॉ खेला तो कैमरून बाहर होगी. सर्बिया को कैमरून के खिलाफ हार मिली तो स्विटजरलैंड के ड्रॉ या जीतने पर वे बाहर हो जाएंगे.


ग्रुप H


पुर्तगाल ने अगर उरुग्वे को हराया तो वे अगले दौर में पहुंच जाएंगे. यदि घाना को साउथ कोरिया के खिलाफ हार मिली तो वे बाहर हो जाएंगे. साउथ कोरिया और उरुग्वे शुक्रवार को होने वाले मैच के बाद भी आगे जाने की रेस में रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: स्पेन और जर्मनी से लेकर क्रोएशिया तक, एक्शन में होंगी ये आठ टीमें, जानें आज का शेड्यूल