FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने की दावेदारों में शामिल अर्जेंटीना (Argentina) आज मैक्सिको (Mexico) से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मेसी की इस टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर आज का मैच अर्जेंटीना हार जाती है तो वह राउंड ऑफ-16 की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. ड्रॉ की स्थिति में भी उसका अगले राउंड में पहुंचना भाग्य पर निर्भर करेगा.


सऊदी अरब के खिलाफ ओपनिंग मैच गंवाने के बाद अर्जेंटीना पर आज के मैच में बड़ा दबाव होगा. 51वीं रैंक की सऊदी अरब ने वर्ल्ड नंबर-3 अर्जेंटीना को 2-1 से रोमांचक शिकस्त दी थी. इस नतीजे ने ग्रुप-सी की चारों टीमों के बीच राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की रेस रोचक बना दी है. आज होने वाले पोलैंड बनाम सऊदी अरब और अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको मैच के बाद कुछ हद तक स्थिति साफ हो सकती है.


मैक्सिको की टीम वर्तमान में फीफा रैंकिंग में नंबर-13 पर मौजूद है. यह टीम शानदार लय में भी है. ऐसे में अर्जेंटीना के लिए मैक्सिको से निपटना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड में अर्जेंटीना की टीम मैक्सिको पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच हुए हैं, जिनमें अर्जेंटीना ने 16 और मैक्सिको ने 5 मुकाबले जीते हैं. बाकी मैच ड्रॉ रहे हैं. मैक्सिको की टीम पिछले 10 मैचों में एक बार भी अर्जेंटीना को शिकस्त नहीं दे पाई है. आखिरी बार मैक्सिको ने अर्जेंटीना को साल 2004 में हराया था.


इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
अर्जेंटीना की सबसे बड़ी उम्मीद लियोनल मेसी ही होंगे. उनके साथ ही एंजेल डी मारिया, जुलियन अलवराज और लातुरो मार्टिनेज पर निगाहें टिकी रहेंगी. डिफेंस में आटोमेंडी और गोलकीपर मार्टिनेज़ मैक्सिको के फॉरवर्ड्स की सबसे बड़ी रुकावट साबित हो सकते हैं. उधर, मैक्सिको के गोलकीपर गुलिरमो ओचाओ मेसी एंड कंपनी के हमलों को नाकाम करने की काबिलियत रखते हैं. फॉरवर्ड लाइन में मैक्सिको की सबसे बड़ी उम्मीद राउल जिमेंज़ पर होगी.


यह भी पढ़ें...


WATCH: पुर्तगाल को भारी पड़ जाती गोलकीपर की लापरवाही, आखिरी मिनट में हुआ था यह दिलचस्प वाक़या