FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. पहले मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एंड कंपनी ने घाना के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की है. मैच के पहले हाफ में किसी टीम ने गोल नहीं किया था, लेकिन दूसरा हाफ काफी रोमांचक रहा. इस मैच के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वह पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं.


पहले हाफ में नहीं हुआ था कोई गोल


पहले 10 मिनट में ही पुर्तगाल ने लगातार तीन आक्रमण करके अपने इरादे साफ कर दिए थे. इनमें से रोनाल्डो द्वारा किया गया आक्रमण सबसे खतरनाक था जिसमें पुर्तगाल के पास बढ़त लेने का अच्छा मौका था. 13वें मिनट में कॉर्नर किक पर रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट टार्गेट को मिस कर गया. रोनाल्डो ने हाफ समाप्त होने से ठीक पहले भी गोल दागने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट ब्लाक कर दिया गया था. पहले हाफ में पूरी तरह से पुर्तगाल का जलवा रहा और घाना की ओर से एक भी शॉट नहीं आ पाया.


दूसरे हाफ में खूब दिखा रोमांच


दूसरे हाफ के पहले 15 मिनट में घाना ने गजब का खेल दिखाया और पुर्तगाल पर लगातार आक्रमण किए. घाना के खिलाड़ियों को पुर्तगाली डिफेंस रोक नहीं पा रहा था और वे शॉट ले रहे थे, लेकिन अच्छी बात यही थी कि वे टार्गेट नहीं खोज पा रहे थे. 62वें मिनट में घाना की डिफेंस से गलती हुई और उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर कंसीड किया. रोनाल्डो ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करते हुए पुर्तगाल को 1-0 से आगे किया. घाना के लिए मोहम्मद कुडूस ने लगातार प्रयास किए और 71वें मिनट में टार्गेट पर शॉट लगाया, लेकिन गोल नहीं कर सके. हालांकि, अगले ही मिनट कुडूस के असिस्ट पर कप्तान आंद्रे आइव ने गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया.


पांच मिनट के अंदर ही पुर्तगाल ने दोबारा मैच में बढ़त हासिल कर ली थी. घाना के आक्रमण को विफल करने के बाद पुर्तगाल ने काउंटर किया और एक शानदार पास के जरिए गेंद होआओ फेलिक्स के पास पहुंची जिन्होंने शानदार फिनिश करते हुए गोल दागा. दो मिनट बाद ही पुर्तगाल ने मैच का तीसरा गोल दागते हुए अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली. एक और काउंटर के जरिए पुर्तगाल ने मौका बनाया और सब्सीच्यूट के तौर पर आने वाले राफेल लेआओ ने मैदान पर आने के तीन मिनट के अंदर ही गोल दागा. 88वें मिनट में ओस्मान बुकारी ने हेडर के जरिए गोल दागते हुए घाना के लिए स्कोर 3-2 कर दिया था.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: कतर को टक्कर देने मैदान में उतरेगी सेनेगल, जानें मेजबान टीम के लिए क्यों अहम होगा मुकाबला