KKR vs RCB: आईपीएल 2020 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. कोलकाता के लिए इस मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टीम का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह टॉम बैंटन को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. वहीं आरसीबी की टीम में शाहबाज नदीम की जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है.
जैसे ही कोलकाता ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की, वैसे ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, आईपीएल के पिछले 8 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब केकेआर की प्लेइंग इलेवन में आंद्रे रसेल और सुनील नारेन नहीं है.
इससे पहले ऐसा आईपीएल 2020 में हुआ था. जब 10 अप्रैल 2012 को केकेआर की टीम में रसेल और नारेन का नाम नहीं था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में नारेन और रसेल में से कम से कम एक के रहते लगातार 129 आईपीएल मैच खेले हैं.
गौरतलब है कि कोलकाता की टीम नौ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं अगर आज वो आरसीबी को मात देने में कामयाब हो जाती है, तो वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
वहीं आरसीबी की टीम नौ में से छह मैच जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. अगर आरसीबी आज कोलकाता को हराती है, तो वो प्वाइंट टेबल में मुबई इंडियंस को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.