INDvSA: अपने 9 सालों के करियर में पुजारा ने कभी नहीं देखा 'ऐसा' दिन
चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज़ी करने उतरे और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जल्दबाज़ी कर बैठे और रन-आउट हो गए.
टेस्ट और सीरीज़ के लिहाज़ से दूसरे टेस्ट में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
मेज़बान टीम के पहली पारी के स्कोर के जवाब में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली मैदान पर खूंटा गाढ़े खड़े हुए हैं. लेकिन अगर बीते दिन टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा से एक गलती नहीं हुई होती तो मैच की स्थिती कुछ और भी हो सकती थी.
पुजारा ने भारत के लिए कुल 55 टेस्ट मुकाबलों में 52 के लाजवाब औसत से 4426 रन बनाए हैं.
2010 से शुरू हुए उनके 9 सालों के करियर में ये पहला मौका है, जब वो टेस्ट क्रिकेट की पारी में खेली पहली गेंद पर आउट हो गए हैं, इसे अंग्रेजी भाषा में गोल्डन डक भी कहा जाता है.
पुजारा अपने करियर में कुल 4 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. लेकिन फिर भी वो भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं.
गेंदबाज़ों के मिले-जुले प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम को 335 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 185 रन बना लिए है.