Indian women's hockey team defeated China women's hockey team: सुशीला चानू के दो गोल के अलावा अन्य खिलाड़ियों के शानदार सहयोग से भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) प्रो लीग में शानदार पदार्पण करते हुए सोमवार को पहले मैच में चीन को 7-1 से हरा दिया.


चानू ने 47वें और 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला, जबकि नवनीत कौर (पाचवें), नेहा (12वें), वंदना कटारिया (40वें), शर्मिला देवी (48वें) और गुरजीत कौर (50वें मिनट) ने एक-एक गोल कर भारत को बड़े अंतर से जीत दिलाई. चीन के लिए एकमात्र गोल जू डेंग ने 43वें मिनट में मैदान प्रयास से किया.


इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग अंक तालिका में तीन अंकों और प्लस छह के गोल अंतर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई. मैच के पांचवें मिनट में नवनीत के गोल से भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की.


टीम ने मैच में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन 10 वें मिनट में चीन ने उसकी रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर मुकाबले का पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया. कप्तान सविता ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालांकि इसे नाकाम कर दिया. इसके दो मिनट के बाद नेहा के मैदानी गोल से भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी.


हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर PR Sreejesh ने रचा इतिहास, यह अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय


मैच के दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा लेकिन टीम इस बढ़त को और बढ़ाने में सफल नहीं रही. मध्यांतर के बाद छोर बदलते ही वंदना ने गोल कर भारतीय टीम को 3-0 से आगे कर दिया. मैच में 0-3 से पिछड़ने के बाद चीन ने डेंग के गोल से वापसी की.


चौथे क्वार्टर में हालांकि भारतीय टीम ने चीन को कोई मौका नहीं दिया. टीम ने इस दौरान चार गोल किये जिसमें से चानू ने दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. भारतीय टीम मंगलवार को इसी स्थल पर फिर से चीन का सामना करेगी.