FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में ट्यूनीशिया ने फ्रांस के खिलाफ 1-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मैच था और फ्रांस को पहली बार हार मिली है. ट्यूनीशिया को अगले राउंड में जाने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी. हालांकि, जीत के बावजूद डेनमार्क के हार जाने के कारण ट्यूनीशिया अगले राउंड में नहीं जा पाई है. 


मैच के छठे मिनट में ही ट्यूनीशिया ने क्रॉस के जरिए फ्रांस के गोलपोस्ट में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन राफेल वरान ने गेंद को क्लियर किया. आठवें मिनट में ही ट्यूनीशिया ने गोल भी दाग दिया था, लेकिन उन्हें अपना सेलीब्रेशन तब रोकना पड़ा, जब रेफरी ने फ्लैग उठाकर उसे ऑफ साइड करार दिया. पहले 20 मिनट में ट्यूनीशिया ने फ्रांस को मौके नहीं दिए, लेकिन इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने वापसी करनी शुरू कर दी थी. 25वें मिनट में फ्रांस के पास मौका था, लेकिन किंग्सले कोमान गेंद को सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाए. दोनों टीमों की तमाम कोशिश के बावजूद पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका.


दूसरे हाफ में खाजरी ने दागा निर्णायक गोल


दूसरे हाफ के सातवें मिनट में ट्यूनीशिया ने एक शानदार आक्रमण किया, लेकिन इस बार भी गोल हासिल करने में सफल नहीं हो पाए. छह मिनट बाद ही वाह्बी खाजरी ने शानदार गोल करते हुए ट्यूनीशिया को 1-0 से आगे किया. खाजरी ने लगभग 40 यार्ड तक गेंद के साथ दौड़ लगाई और फिर डिफेंडर्स को चकमा देते हुए बॉक्स के बाहर से ही गोल दागा. अंतिम 20 मिनट से पहले फ्रांस ने किलियन एम्बापे, एंटोइने ग्रीजमन और ओस्मान डेम्बेले को मैदान में उतारा. इन तीनों खिलाड़ियों के आने के बाद फ्रांस के आक्रमण करने की गति तेज हुई. एमबापे ने लगातार ट्यूनीशिया को दबाव में रखा और आक्रमण पर आक्रमण करते रहे.


यह भी पढ़ें:


कैंसर से जूझ रहे ब्राजीली दिग्गज पेले दोबारा अस्पताल में हुए भर्ती, हालत नाजुक