FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-सी में मौजूद अर्जेंटीना की टीम आज रात को अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेलने वाली है. पोलैंड के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला लियोनल मेसी एंड कंपनी के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच में हार का मतलब अर्जेंटीना का सफर समाप्त हो जाएगा. अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में जाना ग्रुप के दूसरे मैचों पर भी निर्भर कर सकता है. आइए जानते हैं किस तरह अगले राउंड में जा सकती है अर्जेंटीनी टीम.


कैसे अगले राउंड में जाएगी अर्जेंटीना?


अर्जेंटीना ने यदि पोलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीत लिया तो वे सीधे अगले राउंड में चले जाएंगे. हालांकि, मैच ड्रॉ होने पर उनके लिए मुश्किलें हो सकती हैं. यदि उनका मैच ड्रॉ होता है तो फिर उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सउदी अरब अपने मुकाबले में मैक्सिको के खिलाफ हार जाए. यदि सउदी अरब और अर्जेंटीना दोनों ने अपने मैच जीते तो फिर ये दोनों टीमें अगले राउंड में जाएंगी. 


टूर्नामेंट के पहले मैच में ही सउदी के खिलाफ चौंकाने वाली हार के बाद अर्जेंटीना की राहें मुश्किल हो गई थीं. हालांकि, अगले मैच में मैक्सिको को 2-0 से हराते हुए अर्जेंटीनी टीम ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था. अब आज रात का मुकाबला उनके लिए एक बार फिर से करो या मरो वाला होगा.


किन टीमों ने बनाई अगले दौर में जगह?


ग्रुप-ए से नीदरलैंड्स और सेनेगल अगले दौर में पहुंच चुके हैं. ग्रुप-बी से इंग्लैंड और अमेरिका तो वहीं ग्रुप-डी से फ्रांस ने अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप-जी से ब्राजील और ग्रुप-एच से पुर्तगाल की टीमें अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. कुल मिलाकर 16 टीमों को अगले राउंड में जाना है.


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: जर्मनी की टीम पर फीफा ने लगाया 8.5 लाख रूपये का जुर्माना, जानें कारण