FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना फ्रांस से होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप फाइनल में जाना चाहेगी तो वहीं मोरक्को की टीम फाइनल में जगह बनाकर इतिहास बनाने की कोशिश करेगी. मोरक्को ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है, लेकिन वे अपने इस स्वर्णिम सफर को और आगे ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे. आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू.


एम्बापे और जिरू से बचना चाहेगी मोरक्को की डिफेंस


मोरक्को ने अब तक शानदार डिफेंस का नमूना पेश किया है और कोई भी टीम उनके खिलाफ गोल नहीं कर सकी है. हालांकि, किलिएन एम्बापे और ओलिविए जिरू के सामने मोरक्को की डिफेंस परेशान हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फ्रांस को एक बार फिर उनसे ही उम्मीदें रहने वाली हैं. यदि मोरक्को की डिफेंस ने इन खिलाड़ियों को रोक लिया तो उनके लिए मैच थोड़ा आसान हो सकता है. इसके अलावा फ्रेंच डिफेंस भी काफी अच्छी लय में है और मोरक्को के लिए गोल करना कठिन काम साबित हो सकता है.


चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है मोरक्को


मोरक्को के सामने फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है और इससे निपटना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अब तक डिफेंस के जिन चार खिलाड़ियों के दम पर मोरक्को ने कमाल किया है उनमें से तीन चोटिल हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है. यदि ये खिलाड़ी मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो मोरक्को का डिफेंस कमजोर पड़ सकता है. हालांकि, अचरफ हकीमी की मौजूदगी टीम का हौंसला बढ़ाने का काम करेगी. लगातार डिफेंस के दम पर खेल रही टीम को अटैकिंग लाइन में भी अतिरिक्त जोर लगाने की जरूरत होगी.


2007 के बाद पहली बार होगी दोनों टीमों की भिड़ंत


फ्रांस और मोरक्को के बीच अब तक केवल पांच मैच ही खेले गए हैं जिसमें से चार दोस्ताना मुकाबला हुए हैं. आखिरी बार दोनों टीमें 2007 में एक-दूसरे के सामने आई थीं. फ्रांस ने चार बार मोरक्को को हराया है और 2007 में हुआ आखिरी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था.


यह भी पढ़ें:


Fifa World Cup 2022: 48 घंटे के भीतर कतर में एक और पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, जानें पूरी डिटेल