France vs Morocco: फ्रांस ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
FIFA WC 2022 Semifinal, France vs Morocco: यहां आपको 2022 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल का हर अपडेट मिलेगा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जा रहा है.
ABP Live Last Updated: 15 Dec 2022 02:30 AM
बैकग्राउंड
France vs Morocco, Semifinal Live: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना फ्रांस से होने वाला है. अब से कुछ देर में यह मैच शुरू होगा....More
France vs Morocco, Semifinal Live: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना फ्रांस से होने वाला है. अब से कुछ देर में यह मैच शुरू होगा. भारत के समय के हिसाब से मोरक्को और फ्रांस के बीच मुकाबला देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप फाइनल में जाना चाहेगी तो वहीं मोरक्को की टीम फाइनल में जगह बनाकर इतिहास बनाने की कोशिश करेगी.मोरक्को ने अब तक शानदार डिफेंस का नमूना पेश किया है और कोई भी टीम उनके खिलाफ गोल नहीं कर सकी है. हालांकि, किलिएन एम्बापे और ओलिविए जिरू के सामने मोरक्को की डिफेंस परेशान हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फ्रांस को एक बार फिर उनसे ही उम्मीदें रहने वाली हैं. यदि मोरक्को की डिफेंस ने इन खिलाड़ियों को रोक लिया तो उनके लिए मैच थोड़ा आसान हो सकता है. इसके अलावा फ्रेंच डिफेंस भी काफी अच्छी लय में है और मोरक्को के लिए गोल करना कठिन काम साबित हो सकता है.चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है मोरक्कोमोरक्को के सामने फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है और इससे निपटना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अब तक डिफेंस के जिन चार खिलाड़ियों के दम पर मोरक्को ने कमाल किया है उनमें से तीन चोटिल हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है. यदि ये खिलाड़ी मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो मोरक्को का डिफेंस कमजोर पड़ सकता है. हालांकि, अचरफ हकीमी की मौजूदगी टीम का हौंसला बढ़ाने का काम करेगी. लगातार डिफेंस के दम पर खेल रही टीम को अटैकिंग लाइन में भी अतिरिक्त जोर लगाने की जरूरत होगी.2007 के बाद पहली बार होगी दोनों टीमों की भिड़ंतफ्रांस और मोरक्को के बीच अब तक केवल पांच मैच ही खेले गए हैं जिसमें से चार दोस्ताना मुकाबला हुए हैं. आखिरी बार दोनों टीमें 2007 में एक-दूसरे के सामने आई थीं. फ्रांस ने चार बार मोरक्को को हराया है और 2007 में हुआ आखिरी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
फाइनल में पहुंचा फ्रांस
2022 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे समीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही फ्रांस 2022 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. फ्रांस ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है. पिछले 24 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुंची है. मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया है. वो अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा.