India's U-17 Women's Football Team: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप (FIFA U-17 Women's World Cup) का आगाज हो चुका है. मंगलवार को चार मुकाबले हुए, जिनमें मेजबान भारत का भी मैच शामिल रहा. भारतीय टीम की टक्कर वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका से हुई. फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप में यह भारत का डेब्यू मैच था. यहां भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अमेरिकी टीम ने भारत को 8-0 से मात दी.


ग्रुप-ए के इस मुकाबले के शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही भारतीय टीम चार गोल से पिछड़ गयी थी. हाफ टाइम तक अमेरिका ने 5-0 से लीड बना ली. टीम ने दूसरे हाफ में तीन और गोल कर मेजबान देश की वर्ल्ड कप तैयारियों को आईना दिखा दिया.


अमेरिकी खिलाड़ियों ने कर दी गोल की बरसात 
पिछले अंडर-17 वर्ल्ड कप की उपविजेता रही अमेरिकी टीम के लिए इस मैच में मेलिना रेबिम्बास (9वें और 31वें मिनट) ने दो गोल, शार्लेट कोहलर (15वें मिनट), ओनेका गेमेरो (23वें मिनट), गिसेले थॉम्पसन (39वें मिनट), ईला इमरी (51वें मिनट), टेलर सुआरेज (59वें मिनट) और कप्तान मिया भूटा (62वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.


बेरंग रही भारतीय टीम
भारत के हेड कोच थॉमस डेनरबी ने मैच से पहले कहा था कि भारतीय टीम लंबे समय से वर्ल्ड की तैयारी कर रही है और उनकी टीम के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा. हालांकि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी कहीं से प्रतिद्वंद्वी टीम को टक्कर देते नजर नहीं आईं.


14 अक्टूबर को अगला मुकाबला
पहले हाफ में अमेरिका ने 70 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा. इस दौरान भारतीय टीम केवल दो बार अमेरिका की रक्षापंक्ति को भेद पायी लेकिन एक बार भी उनके खिलाड़ियों का शॉट गोल-पोस्ट के पास नहीं पहुंचा. भारत को अब 14 अक्टूबर को मोरक्को और 17 अक्टूबर को ब्राजील के खिलाफ खेलना है.


यह भी पढ़ें...


Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें


Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम