FIFA Best Player Awards: फीफा ने सालाना दिए जाने वाले फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 11 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. पिछले कई सालों की तरह इस बार भी लिस्ट में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम शामिल हैं. पिछली बार यह अवॉर्ड जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकटर राबर्ट लेवंडॉस्की ने जीता था. वे इस बार भी इस दौड़ में शामिल हैं.


इंग्लिश प्रीमियर लीग से रोनाल्डो के अलावा चार अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. लिवरपूल के मोहम्मद सलाह, मैनचेस्टर सिटी के प्लेमेकर केविन डी ब्रायने, और चेल्सिया के एन गोलो कांटे व जॉरगिनो अवॉर्ड की दौड़ में शामिल हैं. स्पेनिश ला लिगा से रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा, जर्मन लीग से बोरसिया डार्टमंड के फॉरवर्ड अरलिंग हालैंड और फ्रेंच लीग-1 से पेरिस सेंट जर्मन के किलियन एमबापे और नेमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
 
बेस्ट गोलकीपर के लिए पांच नाम
यूरो कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे इटली के गोलकीपर डोनारूमा बेस्ट गोलकीपर के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. उनके साथ पांच अन्य खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं. इनमें से तीन खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग से हैं. लिवरपूल के एलिसन बेकर, चेल्सी के मेंडी और लिसिस्टर सिटी के कैस्पर शिमाइकल बेस्ट गोलकीपर अवॉर्ड की शॉर्टलिस्ट में शामिल किए गए हैं.






बेस्ट कोच के ये हैं दावेदार
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डिलोआ, चेल्सी के थॉमस टचल, टोटेनहम के बॉस एंटोनियो कांटे, इटली को यूरो कप 2020 जिताने वाले रोबर्टो मचिनी और जर्मनी के हांसी फ्लिक फीफा के बेस्ट कोच ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं.


यह भी पढ़ें..


Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन.. शाहरूख ने छक्का जड़ तमिलनाडु को बनाया चैंपियन


IND vs NZ: आर अश्विन को मिडिल ओवर में विकेट निकालने का सबसे बड़ा हथियार मानते हैं कैप्टन रोहित