How to Remove Skin Tanning: टैनिंग आपको शरीर की सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से खुद को बचाने की कोशिश है. वहीं टैनिंग होने पर आपके स्किन में पिगमेंटेशन देखने को मिलता है. जिसकी वजह से आपकी स्किन काली हो जाती है. वहीं अगर आप समय रहते अपनी स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपका रंग गहरा होता चला जाता है. ऐसे में आप कई महंगी-महंगी क्रीम भी लगाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं रहता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम यहां आपकों नेचुरल चीजों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप स्किन टेनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.


टमाटर- टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इसके बाद इसे 15 मिनट  तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. इस तरह आप हफ्ते में दो बार दोहराएं. ऐसा करने  से ये आपकी स्किन की टैनिंग को दूर करेगा और आपकी स्किन को ब्राइटर और ग्लोइंग बनाएंगा.


बेसन- थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें. एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं. इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें. इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी स्किन की टैनिंग दूर हो जाएंगी. वहीं ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.


शहद-एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं. इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें ये आप रोजाना कर सकते हैं.


ये भी पढे़ं


Good Health Care Tips: जरूरत से ज्यादा नींबू का सेवन करने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान


Good Health Care Tips: इन चीजों को साथ मिलाकर खाने से शरीर होता है मजबूत, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.