नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान फिलहाल पीएसएल के 2020 सीजन में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं. उनसे जब ये पूछा गया कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में किस तेज गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मजा आता है. ऐसे में उन्होंने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. जमान ने कहा कि इंग्लैंड पेसर जोफरा आर्चर और अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी उन्हें खेलना काफी पसंद है. लेफ्ट हैंडेड इस बल्लेबाज ने कहा कि इन तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी भी होती है.


उन्होंने कहा कि, “इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी गेंदबाज अच्छे हैं. इन सभी का सामना करना कठिन है. मुझे व्यक्तिगत रूप से जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह पसंद हैं. मिचेल स्टार्क एक और गेंदबाज है जिसका सामना करने में मुझे मजा आता है. वे इस तरह के गेंदबाज हैं जो हर किसी से अलग हैं. जब आप उनका सामना करते हैं, तो यह एक अलग अनुभव होता है. मैंने बहुत सारे गेंदबाजों खासकर स्पिनरों का सामना करने का आनंद लिया है क्योंकि विकेट बहुत सपाट हैं. इसकी वजह से गेंद ज्यादा टर्न नहीं होती है.”


इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमान पर हमला करते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और वो अपने हाथ खड़े कर चुके हैं. जमान पर ये बयान शोएब ने तब किया जब इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में मात्र 74 रन बनाए वो भी 24.66 के एवरेज के साथ. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.42 का था.


जमान ने बताया कि कलंदर्स की टीम अपने प्रशंसकों की निराशा के बारे में जानती है. टीम ने कभी पीएसएल ट्रॉफी नहीं जीती है और वर्तमान में 6 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. उन्होंने कहा, 'फैंस निराश हैं क्योंकि वे हमसे बहुत प्यार करते हैं. मेहनत करना और उनके प्यार को एक बार फिर हासिल करना हमारे हाथ में है. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और पीएसएल में उस प्यार को वापस पाने की कोशिश करूंगा. ईमानदारी से कहूं तो यह कठिन नहीं है. यह आपके फॉर्म पर निर्भर करता है कि आप अपने आप को कैसे आगे बढ़ाते हैं.'