भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस वक्त क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. बीते साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी आखिरी बार आईपीएल 2020 में क्रिकेट के मैदान पर दिखे थे. इसके बाद से उनको बल्ला थामे हुए नहीं देखा गया है. हालांकि, इसके बावजूद धोनी सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार धोनी अपने नए लुक की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.


धोनी के इस नए अवतार को सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शुरुआती दौर से ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले आईपीएल 2020 में उन्होंने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी. अब एक बार फिर उन्होंने अपने नए लुक से एक बार फिर अपने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है.






मुंबई में हैं धोनी


आपको बता दें कि धोनी फिलहाल इस वक्त मुंबई में हैं. वह यहां एक एड शूट के लिए आए हुए हैं. यहीं उनको इस नए अवतार में देखा गया. धोनी के नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.






आईपीएल 2021 में खेलते नज़र आएंगे धोनी 


आईपीएल 2020 में भले ही धोनी अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन उनके फैंस को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि वह आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते और कप्तानी करते नजर आएंगे. चेन्नई ने आगामी सीजन के लिए माही को रिटेन भी किया है.