पटना: पूरे प्रदेश में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों के नेताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97वें जयंती पर उन्हें नमन किया. हालांकि, रविवार को उनकी जयंती मनाने के बाद सोमवार को फिर एक बार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठने लगी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. वहीं, इस काम में हो रही देरी की वजह से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
सीएम नीतीश पीएम मोदी से क्यों नहीं करते मुलाकात?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग है. लेकिन बिहार से एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद डबल इंजन सरकार जननायक को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है? क्या इसलिए कि वो वंचित समूह से संबंध रखते है? सीएम इसके लिए विशेष रूप से पीएम से क्यों नहीं मिलते?
तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा यह सवाल?
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी, माना कि बीजेपी के हाथों बंधक होने के बाद आप पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी दर्जा नहीं दिला सकते. लेकिन राजनीति से इतर कर्पूरी जी को भारत रत्न दिलाने के लिए आप हमारी माँग का समर्थन करें. क्या इसके लिए आप हमारे एमपी, एमएलए के साथ राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे?
सीएम नीतीश ने तेजस्वी को दिया जवाब
तेजस्वी का ये ट्वीट करना था कि सीएम नीतीश कुमार ने चंद मिनटों के अंदर उनके ट्वीट के जवाब दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि वे चार बार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग उठा चुके हैं. सीएम नीतीश ट्वीट कर कहा कि हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2007, 2017, 2018 और 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी. हमारी ख्वाईश है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाए.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी चुनौती
हालांकि, सीएम नीतीश के इस ट्वीट पर तेजस्वी ने पलटवार किया है और सीएम नीतीश को एक चुनौती दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जननायक कर्पूरी जी को भारत रत्न देने के लिए मैंने शाम 4:04 मिनट पर ट्वीट किया. सीएम ने 4:24 पर दिखावटी जवाब दिया. अगर वास्तव में कर्पूरी जी को भारत रत्न दिलाने की नीतीश जी की ख्वाहिश है तो क्या इस माँग पूर्ति के लिए वो हमारे साथ राष्ट्रपति के सामने परेड में सम्मिलित होंगे? अगर नहीं तो वो इस ओर पहल करें.
यह भी पढ़ें -
गणतंत्र दिवस पर बिहार के 18 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट तेज प्रताप ने की बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग, जारी किया 'आजादी पत्र'