EURO CUP: यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप में कल खेले गए ग्रुप-C के मुकाबले में नीदरलैंड ने यूक्रेन को 3-2 के अंतर से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया. इस बेहद रोमांचक मुकाबलें में दोनों ही टीम के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली. पहले हाफ में नीदरलैंडस और यूक्रेन दोनों ही कोई भी गोल दागने में असफल रहे. लेकिन दूसरे हाफ के दौरान 27 मिनट के अंदर दोनों टीमों की ओर से 5 गोल पड़े. 

 

इस मैच में नीदरलैंड के लिए 52वें मिनट में जॉर्जिनियो विजनाल्डम और 59वें मिनट में वेगहोर्स्ट ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद 75वें मिनट में यूक्रेन की ओर से यारमोलेंको ने शानदार गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. 79वें मिनट में यारेमचुक के गोल की मदद से यूक्रेन ने इस मैच में बेहतरीन वापसी की और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. मैच के 85वें मिनट में नीदरलैंड का पलड़ा एक बार फिर भारी हो गया जब डमफ्रीज ने गोल दागकर एक बार फिर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया. डमफ्रीज का ये गोल निर्णायक साबित हुआ और नीदरलैंड ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. 


ऑस्ट्रिया ने नॉर्थ मेसेडोनिया को हराया 



ग्रुप-C के एक अन्य मुकाबले में कल ऑस्ट्रिया ने नॉर्थ मेसेडोनिया को 3-1 से हराकर शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रिया की ओर से इस मैच के आखिरी क्षणों में सब्सटीट्युट खिलाड़ियों ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के इतिहास में ऑस्ट्रिया ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. 



 

ग्रुप सी के इस मैच में 59वें ​मिनट में दोनों ही टीम का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था. इसके बाद ऑस्ट्रिया ने माइकल ग्रेगोरित्स्च और मार्को अर्नोतोविच को सब्सटीट्युट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतारा. ग्रेगोरित्स्च ने कप्तान डेविड अल्बा के क्रास पर 78वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद अर्नोतोविच ने मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले गोल दाग स्कोर 3-1 करते हुए इस मैच में अपनी टीम की जीत तय कर दी. 

 

मैच के बाद ऑस्ट्रिया के कोच फ्रैंको फोडा ने कहा, "सभी खिलाड़ियों को बधाई. उन्होंने आज इतिहास रच दिया. स्थानापन्न खिलाड़ी हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं." ऑस्ट्रिया की यह पिछले 31 वर्षों में किसी बड़े टूर्नामेंट में ये पहली जीत है.

 

यह भी पढ़ें