Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग के 10वें मैच डे पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को बड़ी जीत हासिल हुई. यूनाइटेड ने टोटेनहन को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी. इस जीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले हॉफ में गोल कर टीम को लीड दिलाई और फिर दूसरे हॉफ में एक शानदार असिस्ट किया. मैनचेस्टर की टोटेनहम पर यह जीत कई मायनों में खास है. पहला तो यह कि इस जीत के साथ यूनाइटेड की लीग की टॉप-5 टीमों में वापसी हो गई और दूसरा यह कि पिछले हफ्ते मिली एतिहासिक हार पर इस जीत ने कुछ मलहम लगा दिया.


लिवरपूल ने पिछले हफ्ते मैनचेस्टर यूनाइटेड को 5-0 से शिकस्त दी थी, जो दो दशकों में यूनाइटेड की पांच सबसे बड़ी हारों में से एक रही. यूनाइटेड के होम ग्राउंड पर मिली इस शर्मनाक हार के बाद दर्शक बहुत मायूस नजर आए थे. टीम के सभी खिलाड़ी और टीम के कोच ओले गनर फुटबॉल विशेषज्ञों और फैन्स के निशाने पर थे. हालांकि इस जीत के बाद दर्शकों को भी फिर से झुमने का मौका मिला है और यूनाइटेड के आलोचकों ने भी चुप्पी साध ली है.


शुरुआत में तो दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया. फिर, 39वें मिनट में रोनाल्डो ने पुर्तगाली टीम के अपने साथी ब्रुनो फर्नाडेंस के पास पर लाजवाब गोल कर दिया. रोनाल्डो यहीं नहीं रूके, दूसरे हॉफ में उन्हीं के पास पर एडिसन कवानी ने गोल कर लीड को डबल कर दिया। 86वें मिनट में मेटिच के गोल ने टीम की जीत पक्का कर दी. 58% समय तक बॉल को अपने पास रखने के बावजूद टोटेनहम के खिलाड़ी एक भी शॉट टार्गेट पर नहीं मार सके. इंग्लिश कैप्टन हैरी केन भी इस मैच में बेदम दिखाई दिए. मैनचेस्टर यूनाइटेड की इस जीत ने एक बार फिर से उसके लीग टाइटल जीतने की उम्मीदें बना दी हैं. फिलहाल यूनाइटेड की टीम 17 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है, जबकि टॉप पर काबिज चेल्सी के 25 अंक हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: बेहद मुश्किल है टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह, टीम के सामने कई चुनौतियां


T20 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा


IND vs PAK: भारत से लेकर अफगानिस्तान के मैच तक, जब मैदान पर डटे थे बाबर आज़म तब अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं उनकी मां