DC vs SRH IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से दी मात, कटाया फाइनल का टिकट

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Nov 2020 11:34 PM
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को आईपीएल के 13वें सीजन में खेले गए क्वालीफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. यह पहली बार है कि दिल्ली ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. अब वह अपने पहले खिताब के लिए मंगलवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य मुमकिन साबित नहीं हुआ. वह 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 20 ओवर के बाद 172/8
संदीप शर्मा नाबाद 4 रन और शाहबाज नदीम नाबाद 3 रन. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया था. हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई. दिल्ली की टीम ने ये मुकाबला 17 रनों से अपने नाम किया.

सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, अब्दुल समद 33 रन पर आउट. समद 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 18 ओवर के बाद 160/5

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है. अब्दुल समद 14 गेंदों पर 27 रन और राशिद खान 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पांचवां झटका, केन विलियमसन आउट. विलियमसन 45 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े. स्टोइनिस ने दिल्ली को पांचवीं सफलता दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 148/5
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 16 ओवर के बाद 139/4

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 24 गेंदों पर 51 रनों की दरकार है. अब्दुल समद 10 गेंदों पर 22 रन और केन विलियमसन 42 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 15 ओवर के बाद 129/4

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 30 गेंदों पर 61 रनों की दरकार है. अब्दुल समद 7 गेंदों पर 18 रन और केन विलियमसन 39 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 14 ओवर के बाद 113/4

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 36 गेंदों पर 77 रनों की दरकार है. अब्दुल समद 3 गेंदों पर 3 रन और केन विलियमसन 37 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 13 ओवर के बाद 104/4

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 42 गेंदों पर 86 रनों की दरकार है. अब्दुल समद 1 गेंदों पर 1 रन और केन विलियमसन 33 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा चौथा झटका, जेसन होल्डर आउट. होल्डर 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. अक्षर पटेल ने दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद 12 ओवर के बाद 95/4

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 11 ओवर के बाद 83/3
जेसन होल्डर 14 गेंदों पर 11 रन और केन विलियमसन 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. रबाडा के इस ओवर में 8 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 10 ओवर के बाद 75/3
जेसन होल्डर 14 गेंदों पर 11 रन और केन विलियमसन 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. प्रवीण दुबे के इस ओवर में 11 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 9 ओवर के बाद 64/3
जेसन होल्डर 12 गेंदों पर 9 रन और केन विलियमसन 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 8 ओवर के बाद 55/3
जेसन होल्डर 9 गेंदों पर 6 रन और केन विलियमसन 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. प्रवीण दुबे के इस ओवर में 3 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 7 ओवर के बाद 52/3
जेसन होल्डर 7 गेंदों पर 5 रन और केन विलियमसन 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. अक्षर पटेल के इस ओवर में 3 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 6 ओवर के बाद 49/3
जेसन होल्डर 4 गेंदों पर 4 रन और केन विलियमसन 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 4 ओवर के बाद 36/1
मनीष पांडे 11 गेंदों पर 16 रन और प्रियम गर्ग 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 3 ओवर के बाद 28/1
सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा है. मनीष पांडे 7 गेंदों पर 10 रन और प्रियम गर्ग 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.


सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, रबाडा ने वॉर्नर को किया बोल्ड. वॉर्नर 2 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौटे. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 ओवर के बाद 17/1
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 1 ओवर के बाद 12/0
डेविड वॉर्नर और प्रियम गर्ग पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 190 रनों की चुनौती रखी है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और 10 नवंबर को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने अर्धशतक जमाते हुए 78 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके, दो छक्के लगाए.
धवन ने 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस (38) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. शिमरन हेटमायेर के साथ भी उन्होंने 52 रन जोड़े. हेटमायेर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. हैदराबाद के लिए राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 20 ओवर के बाद 189/3
शिमरोन हेटमेयर नाबाद 22 गेंदों पर 42 रन और ऋषभ पंत नाबाद 3 गेंदों पर 2 रन. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा तीसरा झटका, शिखर धवन 50 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाये. संदीप शर्मा ने हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19 ओवर के बाद 182/3
दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 18 ओवर के बाद 176/2
शिमरोन हेटमेयर 15 गेंदों पर 34 रन और शिखर धवन 48 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. होल्डर के इस ओवर में 18 रन आये. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 17 ओवर के बाद 158/2
शिमरोन हेटमेयर 11 गेंदों पर 21 रन और शिखर धवन 46 गेंदों पर 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी नटराजन के इस ओवर में 13 रन आये. दिल्ली की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 16 ओवर के बाद 145/2
शिमरोन हेटमेयर 7 गेंदों पर 10 रन और शिखर धवन 44 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 6 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 15 ओवर के बाद 139/2
दिल्ली कैपिटल्स को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लगा है. शिमरोन हेटमेयर 4 गेंदों पर 7 रन और शिखर धवन 41 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी नटराजन के इस ओवर में 13 रन आये.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट. जेसन होल्डर ने अय्यर को 21 रनों पर आउट किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 126/2

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 13 ओवर के बाद 120/1
श्रेयस अय्यर 15 गेंदों पर 16 रन और शिखर धवन 37 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. नदीम के इस ओवर में 8 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 12 ओवर के बाद 112/1
श्रेयस अय्यर 12 गेंदों पर 10 रन और शिखर धवन 34 गेंदों पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी नटराजन के इस ओवर में 5 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 11 ओवर के बाद 107/1
श्रेयस अय्यर 8 गेंदों पर 8 रन और शिखर धवन 32 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 5 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 10 ओवर के बाद 102/1
दिल्ली कैपिटल्स को मार्कस स्टोइनिस के रूप में पहला झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 5 गेंदों पर 5 रन और शिखर धवन 29 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज नदीम के इस ओवर में 13 रन आये.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका, राशिद खान ने
मार्कस स्टोइनिस को किया बोल्ड. स्टोइनिस 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और 1 छक्का लगाया. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 89/1
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 8 ओवर के बाद 85/0
मार्कस स्टोइनिस 26 गेंदों पर 38 रन और शिखर धवन 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. टी नटराजन
के इस ओवर में 9 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 7 ओवर के बाद 76/0
मार्कस स्टोइनिस 24 गेंदों पर 36 रन और शिखर धवन 19 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 11 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 6 ओवर के बाद 65/0
मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों पर 33 रन और शिखर धवन 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज नदीम के इस ओवर में 15 रन आये.
दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 5 ओवर के बाद 50/0
मार्कस स्टोइनिस 18 गेंदों पर 31 रन और शिखर धवन 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. संदीप शर्मा के इस ओवर में 11 रन आये.

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 4 ओवर के बाद 39/0
मार्कस स्टोइनिस 16 गेंदों पर 30 रन और शिखर धवन 8 गेंदों पर 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. होल्डर के इस ओवर में 18 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 3 ओवर के बाद 21/0
मार्कस स्टोइनिस 10 गेंदों पर 12 रन और शिखर धवन 8 गेंदों पर 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. संदीप शर्मा के इस ओवर में 10 रन आये. रन बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 2 ओवर के बाद 11/0
मार्कस स्टोइनिस 5 गेंदों पर 03 रन और शिखर धवन 7 गेंदों पर 08 रन बनाकर खेल रहे हैं. होल्ड के इस ओवर में 8 रन आये.
IPL 2020 LIVE DC vs SRH Qualifier 2 Score:
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) - 1 ओवर के बाद 3/0
मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन पारी का आगाज कर रहे हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली ने शिमरोन हेटमायर और प्रवीण दुबे को अंतिम एकादश में शामिल किया है. सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अब भी चोटिल हैं और उसने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
यहां देखें टॉस का वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन के क्वालीफायर-2 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. इस सीजन में हैदराबाद की टीम दो बार दिल्ली कैपिटल्स को हरा चुकी है. दिल्ली ने इस मैदान पर पांच मैचों में से केवल एक ही मैच जीता है और चार हारे हैं. वहीं, हैदराबाद ने पांच में से दो जीते हैं और तीन हारे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकटेकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

बैकग्राउंड

DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के क्वालीफायर-2 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. दिल्ली को क्वालीफायर-1 में मुंबई ने हराया था और इसलिए वो अब क्वालीफायर-2 में खेलेगी. 2016 की विजेता हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है.


 


दिल्ली ने अभी तक एक भी बार फाइनल नहीं खेला है. खिताब जीतने के लिए वह बेताब होगी. वहीं, हैदराबाद भी अपने दूसरे खिताब के लिए पूरी जोर अजमाइश करेगी. हैदराबाद ने पिछले चार मैचों में जिस तरह की क्रिकेट खेली है वह बताता है कि यह टीम धुन की पक्की है. पिछले चार मैचों में हर मैच उसके लिए नॉकआउट था, जिसमें हार उसे लीग के बाहर पहुंचा सकती थी. लेकिन डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम ने हर मैच में बाजी मारी और क्वालीफायर तक पहुंची है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसे एक और बाधा पार करनी होगी, दिल्ली को हराने की.


 


दिल्ली ने सीजन के पहले हाफ में जिस तरह का खेल दिखाया था वो दूसरे हाफ में देखने को नहीं मिला है. पहले क्वालीफायर में तो उसके बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया था. अगर उस प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली के लिए जीत मुश्किल है. सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रामण बेहद मजबूत है. उसने मुंबई, बैंगलोर जैसी टीमों को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और पूरी संभावना है कि वह दिल्ली के बल्लेबाजो की भी नाक में दम करेगी.


 


पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत ने दिल्ली की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. शिखर धवन फॉर्म में हैं, लेकिन अकेले लड़ रहे है. क्वालीफायर में तो वह भी शांत बैठ गए थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने शुरूआती मैचों में अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उनका बल्ला खामोश है. मार्कस स्टोयनिस ने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जमाया था, लेकिन उनकी यह पारी देर से आई थी. टीम के लिए बेहद जरूरी है कि स्टोयनिस इस प्रदर्शन को हैदराबाद के खिलाफ जारी रखें. टी. नटारजन, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान के आगे यह सभी कितने असरदार होंगे यह बड़ा सवाल है.


 


गेंदबाजी में कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशानी दे सकते हैं. मध्य के ओवरों में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी यह काम करना बखूबी जानते हैं. लेकिन दिल्ली के लिए एक समस्या पांचवें गेंदबाज की रही है. तुषार देशपांड को दिल्ली ने आजमाया था जो सफल भी रहे थे, लेकिन फिर वह गायब हो गए. डेनियल सैम्स भी इस जगह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.


 


हैदराबाद की बल्लेबाजी इस समय अपने रंग में हैं. रिद्धिमान साहा ने वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को अहम मैचों में जीत दिलाई. एलिमिनेटर में तो साहा भी नहीं थे, लेकिन मुश्किल समय में केन विलियम्सन और फिर अंत में होल्डर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगा टीम को जीत दिलाई थी. एक चीज जो देखने वाली है वो यह है कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने सामने वाली टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. दिल्ली अगर बड़ा स्कोर कर जाती है तो फिर हैदराबाद के लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा. साहा दूसरे क्वालीफायर में खेलते हैं या नहीं इस पर कुछ जानकारी नहीं है. उनको जोड़ भी लें तो साहा, वार्नर, विलियम्सन, मनीष पांडे और होल्डर से युक्त हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम होगा. बड़े नामों के बाद भी यह टीम विशाल स्कोर हासिल करती अभी तक तो नहीं दिखी है.


 


दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.


 


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा.


 


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.


 


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, श्रीवत्स गोस्वामी/रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबज नदीम, टी नटराजन और संदीप शर्मा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.