नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप इतना ज्यादा हो गया है कि सभी जगह लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. ऐसे में क्रिकेटर्स भी अपने अपने घरों में ही बंद हैं. इस दौरान ज्यादातर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो वहीं वो फैंस के साथ भी जुड़ रहे हैं. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
अब ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें लिखा है कि वो घर में हैं और बोर हो रहे हैं? ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? बता दें कि इस ट्वीट के तुरंत बाद भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ज्यादातर फैंस ने यही कहा कि वो घर पर बैठकर रामायण और महाभारत देखें.
बता दें कि डेविड वॉर्नर को भारत में काफी पसंद किया जाता है. वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं और टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि भारतीय फैंस उनका जवाब देने सबसे पहले पहुंच गए.