नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान अगर आर बोर हो रहे हैं तो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर बने मीम्स आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे. लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

लॉकडाउन और कोरोनावायरस की चिंताओं के तनाव को दूर करने के लिए क्रिएटिव मीम्स मेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं. घर में क्वारंटीन के दौरान ये मीम्स आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया. जिसमें एस युवक घर का सामान खरीदने के लिए निकला और उसने अपने पीठ पर एक तख्ती लगा रखी थी जिसमें लिखा था,"कृपया लाठीचार्ज ना करें राशन लेने जा रहा हूं."

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा,"हा हा क्रिएटिविटी! इनको इनाम में 10 किलो आटा फ्री मिलना चाहिए." सुनील ने ये फोटो एक टिकटोक वीडियो से स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस फोटो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे जमकर शेयर किया.

ये भी पढ़ें

Coronavirus: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पीएम केयर्स फंड में दान करेगी 500 करोड़ रुपये तेलंगाना: निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में शामिल होने वाले 6 लोगों की COVID-19 के कारण मौत