गेंद के साथ छेड़छाड़ को लेकर दसुन शनाका पर जुर्माना
वहीं दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा कप्तान विराट कोहली(54 रन) के साथ क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
भारत के लिए मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाए.
दूसरे दिन की समाप्ती पर भारतीय टीम मजबूत स्थिती में पहुंच गई है और उसने 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं, जिसकी मदद से टीम इंडिया की कुल बढ़त 107 रन हो गई है.
दसुन शनाका ने 13 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 43 रन दिए, हालांकि शनाका बीते दिन कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए.
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनाका पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
मध्यम गति के गेंदबाज ने आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून के समक्ष स्वीकार किया कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की.
यह मामला 50वें ओवर का है जब कैमरों में वे गेंद के धागे (सीम) को काटते हुए पकड़े गए.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दसुन शनाका भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवादों में आ गए.