IPL: टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपना लोहा मनवाना चाहते हैं आर्की शॉर्ट
ABP News Bureau | 12 Feb 2018 09:15 AM (IST)
अपने विस्फोटक अंदाज़ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डी आर्की शॉर्ट ने ओपनिंग करने की अपनी इच्छा जाहिर की है.
मेलबर्न: अपने विस्फोटक अंदाज़ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डी आर्की शॉर्ट ने ओपनिंग करने की अपनी इच्छा जाहिर की है. डी आर्की की इस चाहत और उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल में उनकी मालिक टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बड़ी मुसीबत दूर गई है. हालांकि आर्की ने अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन अपने विस्फोटक अंदाज़ की वजह से आईपीएल में भी वो ये भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं. शॉर्ट ने एक वेबसाइट से कहा, "निश्चित ही मैं पारी की शुरुआत करना चाहूंगा. यह मुझे भाता है और मैं पारी की शुरुआत करना पसंद करता हूं. उम्मीद है कि मैं यहां बना रहूंगा. मुझे कुछ दिन पहले तक पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है. मेरा ऐसा मानना है कि वो मुझसे पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं क्योंकि मैंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा किया है." आर्की शॉर्ट ने बीबीएल के इस सीज़न में 10 पारियों में 56 के लाजवाब औसत से 500 से अधिक रन बनाए हैं. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने उन पर 4 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. राजस्थान रॉयल्स के पास ओपनिंग अजिंक्ये रहाणे और तीसरे नंबर पर खुद कप्तान स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. अब उनकी ओपनिंग की समस्या दूर करेंगे विस्फोटक बल्लेबाज़ आर्की शॉर्ट. शॉर्ट ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं शुरुआत में गेंद को अच्छे तरीके से मार रहा था, लेकिन मैं जानता था कि अगर हम विकेट नहीं खोते हैं और मैं विकेट पर खड़ा रहता हूं और जो स्कोर करे उसका साथ दूं तो हम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं."