Anshu Malik Wins Silver Medal in CWG 2022: कुश्ती में देश को पहला मेडल मिल गया है. भारत की अंशू मलिक ने 57 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं. 


फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने चार प्वाइंट्स हासिल किए. इसके बाद दूसरे राउंड में अंशू ने जोरदार वापसी की और चार प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने भी दूसरे राउंड में दो प्वाइंट्स हासिल किए. ऐसे में अंशू गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं और अंशू मलिक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.


2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का 21वां पदक है. हालांकि, कुश्ती में यह देश का पहला मेडल है. इसके बाद बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक भी फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़ेंगी. 


भारतीय पहलवानों का आगे का शेड्यूल



पुरुषों के 65 किग्रा में गोल्ड के लिए, बजरंग पुनिया बनाम लछलन मैकनील (कनाडा).


महिलाओं के 62 किग्रा में गोल्ड के लिए, साक्षी मलिक बनाम एना गोडिनेज गोंजालेज (कनाडा).


पुरुषों के 86 किग्रा में गोल्ड के लिए, दीपक पुनिया बनाम मुहम्मद इनाम (पाकिस्तान).


महिलाओं के 68 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, दिव्या काकरान बनाम टाइगर लिली कॉकर लेमालियर (टोंगा).


पुरुषों के 125 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, मोहित ग्रेवाल बनाम आरोन जॉनसन (जमैका).



ये भी पढ़ें..


Tejaswin Shankar: टीचर के कहने पर छोड़ा था क्रिकेट, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला हाई जंप मेडल दिलाने वाले तेजस्विन की कहानी


Tulika Maan: बचपन में ही पिता को खो चुकी थीं तुलिका, मां से मिले मजबूत हौंसलों ने बर्मिंघम में दिलाया पदक