नई दिल्ली: गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें कॉमनवेल्थ खेलों का 10 वां दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अभी तक का सबसे शानदार दिन साबित हुआ. भारत ने आज यहां अपने नाम कुल 17 मेडल किए. जिसमें 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं अगर हम अब तक के कुल मेडल्स की बात करें तो भारत ने 10 दिनों में अपने नाम कुल 59 मेडल कर लिए हैं. मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद भारत 25 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है.


भारतीय एथलीट्स ने आज 50 पदकों के आंकड़ों को पार कर लिया. इस दिन अगर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किसी ग्रुप में से आया तो वो थे भारतीय मुक्केबाज. जिसकी शुरूआत मैरीकॉम ने गोल्ड मेडल जीत कर की. इसी मेडल के साथ मैरीकॉम ने पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में अपना पहला मेडल भी जीता. मैरी कॉम के बाद गौरव सोलंकी और विकास कृष्ण ने भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल डाले. तो वहीं सतीश कुमार को जहां सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा तो अमित पंघाल की झोली में सिल्वर मेडल गया. कॉमनवेल्थ के 10 वें दिन भारतीय पहलवानों ने भी उम्दा खेल दिखाया और 4 मेडल्स अपने नाम किए. जिसमें सोमवीर, विनेश फोगाट, सुमित मलिक और साक्षी मलिक शामिल हैं.

इन दो कैटेगरी में भारत को पहली बार मिला कोई मेडल


आज के दिन भारत के दो खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज चोपड़ा ने जहां पहली बार जेवलिन थ्रो भारत को गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं मनिका बत्रा ने भी टेबल टेनिस के महिला एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर एक नया कीर्तिमान बनाया. 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में भी संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीम ने भारतीय फैंस को निराश किया और कोई मेडल नहीं जीत पाए. दोनों टीमें इस बार बिना किसी मेडल के घर वापस लौट रही हैं.


कल है कॉमनवेल्थ खेलों का आखिरी दिन


कल कॉमनवेल्थ गेम्स का आखिरी दिन है, फैंस को बैडमिंटन से मेडल आने की अभी भी उम्मीद. अगर ऐसा होता है तो भारत 60 मेडल्स के आंकड़े को आराम से पार कर लेगा.