CSK vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया, इशान किशन ने जड़ी फिफ्टी

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2020 का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Oct 2020 10:45 PM

बैकग्राउंड

CSK vs MI IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 41वें मैच में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस...More

मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए सैम कुरैन के 52 रनों की बदौलत नौ विकेट पर 114 रन बनाए और मुम्बई 12.2 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुम्बई की ओर से क्विंटन डी कॉड 46 और इशान किशन 68 रनों पर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ मुम्बई की टीम एक बार फिर आठ टीमों की तालिका में 14 अंकों और बेहतर नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.