Good luck my friend! You deserve it: शनिवार को वाटफोर्ड एफसी (Watford F.C) के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को एक महत्वपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसले लेते हुए टीम के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर (Ole Gunnar Solskjaer) को बर्खास्त कर दिया. इस पर स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओले एक बहुत अच्छे इंसान हैं. 


रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, "वह मेरे स्ट्राइकर रहे हैं, जब मैं पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था, तब से ले





कर मैनचेस्टर यूनाइटेड तक वह मेरे कोच रहे हैं. लेकिन उससे बढ़कर ओले एक बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उनके अच्छे दिनों की कामना करता हूं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं."


यूनाइटेड ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले 13 मैचों में से सात हारे हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "ओले हमेशा मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक लीजेंड रहेंगे. हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम इस कठिन निर्णय पर पहुंचे हैं."