Cristiano Ronaldo Dance Video: क्या आपने कभी दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को डांस करते देखा है? हम जानते हैं इसका जवाब 'ना' में ही आएगा. हो भी सकता है कि किसी पार्टी या नाइट क्लब में उन्होंने डांस किया भी हो और वह आपकी आंखों के सामने भी आया हो लेकिन हम यहां रोनाल्डो का जो डांस वीडियो लाए हैं, वैसा तो निश्चित तौर पर आपने कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, रोनाल्डो को एक टिक टॉक वीडियो में जोरदार ठुमके लगाते हुए देखा गया है और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


अप्रैल और मई के बीच लगभग सभी प्रमुख फुटबॉल लीग का सीजन खत्म हो जाता है. नया सीजन जुलाई से पहले शुरू नहीं होता है. ऐसे में फुटबॉलरों के लिये यह ब्रेक छुट्टियां मनाने के लिये सबसे सही होता है. रोनाल्डो भी इस समर ब्रेक को स्पेन के एक आइलैंड माजुरका में एंजॉय कर रहे हैं. यहां वह अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं.


रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वह अपने बेटे क्रिस्टियानों रोनाल्डो जूनियर का 12वां जन्मदिन सेलेब्रेट करने यहां आए हुए हैं. उनके परिवार के कुछ खास सदस्य भी इस टूर में उनके साथ है. जैसा कि डांस में नजर भी आ रहा है. डांस वीडियो में वह अपने बेटे और अपनी भतीजी एलिसिया के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वह एक ट्रेंडिंग सॉन्ग 'डेसनरोला बाते जोगा डी लडिन' पर सालसा जैसे हिप मूव लगाते नजर आ रहे हैं. 






27 जून को होगी रोनाल्डो की वापसी
पिछले सीजन में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से 24 गोल दागे थे. वह इस क्लब के लिये पिछले सीजन के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. 37 की उम्र में भी वह दमदार प्रदर्शन के जरिये एक के बाद एक नए मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. इस उम्र में भी वह अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल के लिये अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल