नई दिल्ली: पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बलात्कार के पुराने मामले में बड़ी राहत मिली है. रोनाल्डो को इस मामले में अब क्रिमिनल चार्ज का सामना नहीं करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो के वकील ने कोर्ट के बाहर 375,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर समझौता करने की बात कबूल की है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है रोनाल्डो के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले.

साल 2009 में कैथरीन मेयोर्गा नाम की महिला ने रोनाल्डो पर रेप के आरोप लगाए थे. हालांकि रोनाल्डो का कहना था कि उन्होंने महिला की सहमति के साथ संबंध बनाए थे. शुक्रवार को हुई सुनवाई में रोनाल्डो के वकील ने महिला को समझौता करने के लिए 375,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान की बात कबूल की.

समझौते की कुछ जानकारी पहले आई सामने

रोनाल्डो और महिला के बीच हुए समझौते की कुछ जानकारी सामने आई थी. महिला ने एक याचिका में रोनाल्डो पर उसे पीड़ित करने के आरोप लगाए थे. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच पर अब पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 2018 में महिला की याचिका पर दोबारा मामले को खोला था. जुलाई तक इस मामले में कोई भी आरोप साबित नहीं हो पाए. इसके बाद अब इस मामले को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है.