सोनी टीवी के चर्चित गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की शुरुआत कल रात कर दी गई. बीते सीजन की ही तरह इस बार भी शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. जुलाई 2000 में शुरू हुए इस गेमशो को इस बार 19 साल हो रहे हैं. शो की शुरुआत में अभिताभ बच्चन ने एक कविता से की, जिसका शीर्षक था 'अडे़ रहो' थी, इस जोशीली कविता से अमिताभ बच्चन ने दर्शकों दिल में एक जोश भर दिया.

11वें सीजन के सबसे पहले कंटेस्टंट गुजरात के रहने वाले अनिल रमेशभाई थे जो सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते थे, अनिल एक जिम ट्रैनर रह चुके हैं. इस खेल में अनिल एक लाख 60 हज़ार रुपए के लिए दसवें सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उनका दौर इस शो में खत्म हो गया.

मगर केबीसी के इतिहास में ऐसा भी वक्त आया था जब इस शो से दो भाइयों की एक जोड़ी ने सात करोंड़ रुपए जीते थे.

साल 2014 में नरूला ब्रदर्स, अचिन और सार्थक ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शे 'कौन बनेगा करोड़पति' में 7 करोड़ रुपये का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाले पहले प्रतियोगी बने.

चार लाइफ लाइन की मदद से सभी 14 सवालों के सही-सही उत्तर देने के बाद दिल्ली नरूला ब्रदर्स ने 7 करोड़ रुपए की राशि जीती.

साल 2014 में अचिन एक मार्केटिंग मैनेजर थे और सार्थक छात्र. अचिन पिछले 10 सालों से प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हमेशा फास्टेस्टे फिगंर फर्स्ट वाले पहले कंपनटीशन चुने जाने की कमी महसूस करते थे.

इस गेमशो का वह 14वां सवाल था जिसने नरूला ब्रदर्स को 7 करोड़ रुपए दिलाए. सवाल था- 'हेक्टर', जो सूरत में आने वाला पहला व्यापारी जहाज था. उसके कप्तान कौन थे? इस सावल के चार ऑप्शन थे - ए) पॉल कैनिंग, बी) विलियम हॉकिंस, सी) थामस रो, डी) जेम्स लैंकस्टर. इस सवाल का बी ऑप्शन 'विलियम हॉकिंस' सही जवाब देते हुए नरूला ब्रदर्स ने केबीसी से सात करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी.