ZIM vs SCO, Match Report: आज वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में जिम्बाव्बे के सामने स्कॉटलैंड की चुनौती थी. इस मैच में स्कॉटलैंड ने मेजबान जिम्बाव्बे को हरा दिया है. वहीं, इस हार के बाद जिम्बाव्बे का वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना टूट गया है. सीन विलियम्स की कप्तानी वाली जिम्बाव्बे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई है.


रयान बर्ल की शानदार पारी बेकार गई...


वहीं, इस मैच की बात करें तो जिम्बाव्बे के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सीन विलियम्स की टीम 41.1 ओवर में महज 203 रनों पर सिमट गई. इस तरह स्कॉटलैंड ने जिम्बाव्बे को 31 रनों से हरा दिया. जिम्बाव्बे के लिए रयान बर्ल ने शानदार पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए. रयान बर्ल ने 84 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा सिकंदर रजा ने 40 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन मेजबान टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.


जिम्बाव्बे के बल्लेबाजों ने किया निराश


जिम्बाव्बे के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. वहीं, स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो क्रिस सोल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. क्रिस सोल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलन और माइकल लीस्क को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि साफयान शरीफ, मार्क वैट और क्रिस ग्रेव्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ऐसा रहा मैच का हाल


इससे पहले जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बनाए. स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. जबकि इसके अलावा मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मकुलम ने क्रमशः 38 और 43 रनों का योगदान दिया. जिम्बाव्बे के लिए कप्तान सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. टेंदल चतारा ने 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि रिचर्ड नगारवा को 1 सफलता मिली.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाने के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, लिखा- हर दर्द आपको पहले से...


World Cup Qualifiers में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा, कोई नहीं है आसपास, देखें आंकड़े