ZIM vs BAN 5th T20I Highlights: ज़िम्बाब्वे किकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए बांग्लादेश दौरे पर आई थी. शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद ज़िम्बाब्वे ने आखिरी टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद दिया. इस हार से करीब एक हफ्ता पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बड़े बोल बोले थे. अब ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर शाकिब की बात पर अच्छा पलटवार किया. 


दरअसल शाकिब अल हसन ने 2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मद्दे नज़र रखते हुए कहा था कि विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तैयारी पूरी नहीं है, हम टॉप टीमों के खिलाफ कमज़ोर रहते हैं. लेकिन अब टी20 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया. सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी20 ढाका में खेला गया. 


मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए महमूदुल्लाह ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इसके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज़ लगभग फ्लॉप साबित हुए. इस दौरान ज़िम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और मुज़ारबानी ने 2-2 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर आसानी से जीत दर्ज कर ली. 


इस तरह आसानी से ज़िम्बाब्वे ने हासिल किया लक्ष्य


158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे को पहला झटका 5वें ओवर की पहली गेंद पर 38 रनों के स्कोर पर लगा, जब तदिवानाशे मरुमणि सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान सिकंदर रज़ा और ब्रायन बेनेट ने दूसरे विकेट के लिए 75 (66 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 16वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ, जब बेनेट 49 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर मोहम्मद सैफुद्दीन का शिकार हुए. 


इसके बाद कप्तान रज़ा और जॉनाथन कैम्पबेल ने तीसरे विकेट के लिए 45* (20 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज़ पार करवा दी. इस दौरान रज़ा ने 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72* रन स्कोर किए. इसके अलावा जॉनाथन कैम्पबेल ने 1 चौके की मदद से 8* बनाए.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: एमएस धोनी की दीवानगी में छात्र ने पार की हद, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ?