भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे की शुरूआत हो चुकी है इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यहां टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. टीम इंडिया फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यही है कि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में टीम में धवन और रोहित दोनों खेल रहे हैं. पिछले मैच की अगर बात करें तो कप्तान कोहली को लगातार एडम जाम्पा अपनी स्पिन गेंदबाजी से तंग कर रहे हैं. जाम्पा पिछले दोनों मैचों में विराट को अपना शिकार बना चुके हैं.


आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडमा जाम्पा सीमित ओवरों में विराट कोहली के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. जाम्पा ने अपनी फिरकी से कोहली को सात बार आउट किया है. जाम्पा ने इस समय जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुंबई में खेले गए पहले मैच में कोहली को आउट किया था और इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में भी कोहली को पवेलियन की राह दिखाई.

जाम्पा अभी तक कोहली को वनडे में पांच बार आउट कर चुके हैं जबकि टी-20 में उन्होंने दो बार कोहली को अपना शिकार बनाया है. वनडे में कोहली को सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने छह बार आउट किया है.

श्रीलंका के थिसारा परेरा और न्यूजीलैंड के टिम साउदी कोहली को वनडे में पांच-पांच बार आउट कर चुके हैं.