R Ashwin on Sanju Samson: संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में संपन्न हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) में लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में 118 रन बनाए और हर बार नाबाद पवेलियन लौटे. संजू सैमसन को इस लाजवाब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) से सराहना मिली है. आर अश्विन ने अपने एक वीडियो में संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि 'सैमसन: चैप्टर-2' दमदार रहने वाला है.


आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है ये पारियां उन्हें बहुत आत्मविश्वास देंगी. संजू एक शानदार खिलाड़ी और बहुत अच्छे इंसान हैं. वह बेहद शांत स्वभाव के हैं और निश्चित तौर पर उनमें जबरदस्त काबिलियत है. वैसे यह सभी बातें हर कोई जानता है. वह अपने खेल को उस स्तर पर ले गए हैं जहां से वह बेहद आगे निकल सकते हैं. सैमसन: चैप्टर-2 यहां से बेहद अच्छा रहने वाला है.'


टी20 स्क्वाड से बाहर हैं संजू
संजू सैमसन टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं. टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच रेस थी, जिसमें कार्तिक और पंत ने बाजी मारी. इसके बाद कई दिनों तक सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को टीम इंडिया में न चुने जाने को लेकर फैंस विरोध करते नजर आए. 


टीम इंडिया से होते रहे हैं अंदर-बाहर
संजू सैमसन IPL में खुद को साबित कर चुके हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. IPL 2022 में वह राजस्थान को फाइनल तक लेकर गए थे. संजू टॉप ऑर्डर से लेकर फिनिशर तक के रोल निभाने में माहिर हैं. वह टीम इंडिया के लिए काफी पहले ही टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि प्रदर्शन में नियमितता नहीं होने के कारण वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं.


यह भी पढ़ें..


Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें


Syed Mushtaq Ali Trophy: 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, जानिए क्या है यह नियम