Yuvraj Singh On T20 World Cup 2024: इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं होगा. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. भारत के अलावा तकरीबन सारी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. लेकिन टूर्नामेंट में कामयाबी किस टीम को मिलेगी? साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें कौन सी होंगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने. उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें कौन सी होंगी.


इन टीमों को सेमीफाइनल का दावेदार मानते हैं युवराज सिंह...


पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदार मानते हैं. युवराज सिंह ने कहा कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान टॉप-4 टीमें होंगी. साथ ही युवराज सिंह साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को सेमीफाइनल की रेस में नहीं मानते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी?


टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ करेगी अपने अभियान का आगाज...


बताते चलें कि भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना बाकी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में भारतीय टीम का एलान कर दिया जाएगा. लिहाजा, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप टीम में किस-किस खिलाड़ी पर दांव खेलते हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना