Yusuf Pathan T10 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठाना जिम अफ्रो10 लीग में तहलका मचा रहे हैं. उन्होंने जोबर्ग बफेलोज के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की. यूसुफ ने 9 छक्कों की दम पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत जोबर्ग ने पहले क्वालीफायर में डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही जोबर्ग ने फाइनल में जगह बना ली. टी10 लीग का फाइनल मैच 29 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा. 


डरबन ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में जोबर्ग ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 9.5 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए पठान नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. पठान अंत तक बैटिंग करते रहे. उनकी पारी की बदलौत जोबर्ग ने फाइनल में जगह बनाई. टीम ने पहले क्वालीफायर में डरबन को 6 विकेट से हराया. जोबर्ग के लिए ओपनर मोहम्मद हफीज ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 14 रन बनाए. 


इससे पहले डरबन ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 140 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर मिर्जा बेग ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. जॉर्ज लिंडे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनकी पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. आसिफ अली 12 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. निक वेल्च ने 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 24 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 


बता दें कि जोबर्ग की टीम अब 29 जुलाई को फाइनल मैच खेलेगी. उसका फाइनल में दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम से होगा. दूसरा क्वालीफायर में डरबन का सामना एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम से होगा. एलिमिनेटर में केपटाउन सैम्प आर्मी और हरारे हेरिकेन्स के बीच में मुकाबला हो रहा है. 


यह भी पढ़ें : The Hundred 2023: द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलेंगी जेमिमा रोड्रिग्ज, पढ़ें किस टीम ने दिया मौका