पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर लगे 3 साल के बैन के बाद से पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी आमने-सामने आ गए हैं. शोएब अख्तर ने पीसीबी के कानूनी सलाहकार पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद शोएब के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया गया. वहीं अब शोएब के साथी रहे पूर्व कप्तान यूनुस खान उनके समर्थन में उतर आए हैं और कहा है कि शोएब ने सच बोला है.


पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे यूनुस ने कहा कि पीसीबी को शोएब की बातों को परखना चाहिए. यूनुस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार 30 अप्रैल को ट्वीट किया और लिखा,

“क्या तगड़ा और कड़वा सच बोला है शोएब अख्तर ने. बिना किसी समझौते के अपनी बात को रखने के लिए दम चाहिए होता है. यही वक्त है कि पीसीबी पाकिस्तानी क्रिकेट और इसके खिलाड़ियों की भलाई के लिए ईमानदारी से उनकी बातों की समीक्षा करे. मैं शोएब के साथ हूं.”



118 टेस्ट मैच खेलने वाले यूनुस खान पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं. उनके नाम 10,099 रन हैं, जो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा हैं. साथ ही यूनुस ने 34 शतक भी जड़े.

शोएब ने लगाए थे ये आरोप 


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में पीसीबी के लीगल डिपार्टमेंट को बेकार बताया था और कहा था कि ये ‘दो टके के वकीलों’ को कोई नहीं जानता. पीसीबी द्वारा उमर अकमल पर 3 साल के बैन के खिलाफ बोलते हुए इसके कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो मामले को फंसाते हैं और फिर हार जाते हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पीसीबी पर आरोप लगाया था कि बोर्ड अपनी पसंद के भ्रष्ट खिलाड़ियों को बचा रहा है लेकिन कुछ अन्य लोगों को सजा दे रहा है.

शोएब के इन आरोपों के बाद पीसीबी के कानूनी सलाहकार ने अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था. इसके साथ ही शोएब के खिलाफ आपराधिक मामदा भी दर्द कराया था.

ये भी पढ़ें

मानहानि मामले में फंसे शोएब अख्तर, विवादित बयान पर PCB के कानूनी सलाहकार ने किया केस