Cricket Facts of 2023: 2023 में क्रिकेट की दुनिया में कई अनोखे कारनामे हुए हैं. भारत समेत दुनिया भर की क्रिकेट टीम और क्रिकेट के खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जो 2023 से पहले कभी देखने को नहीं मिले थे. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ 5 मजेदार क्रिकेट फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.


न्यूज़ीलैंड को मिली एक रन की ऐतिहासिक जीत


2023 में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए एक टेस्ट मैच में फॉलोऑन के बाद भी 1 रन से मैच जीत लिया. सिर्फ 1 रन से टेस्ट मैच जीतने वाली न्यूज़ीलैंड दूसरी टीम बन गई. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1993 में एडिलेड के मैदान पर खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था.


बांग्लादेश ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत


2023 में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को मीरपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच में 546 रनों से हरा दिया, जो रनों के लिहाज से 21वीं शताब्दी की सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेस से पहले 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ओवल में इंग्लैंड को 562 रनों से टेस्ट मैच हराया था. वहीं, 1928 में इंग्लैंड की टीम ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से टेस्ट मैच हराया था, जो आजतक सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.


दो कप्तानों एकसाथ खेला 50वां टेस्ट मैच


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे. इन दोनों कप्तानों के लिए वो 50वां टेस्ट मैच था, और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि दो टीम के कप्तानों ने एक साथ अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेला हो.


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ टाइम्ड आउट 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कोई खिलाड़ी टाइम्ड आउट नियम के जरिए आउट करार दिया गया. श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ टाइम्ड आउट के जरिए अपना विकेट गंवाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 120 सेकंड तक नए बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज़ के द्वारा अगली गेंद ना खेलने पर उनके आउट होने की अपील की, और अंपायर ने मैथ्यूज़ को आउट करार दिया.


विराट कोहली ने बनाया 50वां वनडे शतक


2023 में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक लगाया था.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर उठ रहे सवाल का रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बताया क्यों प्रैक्टिस मैच खेलना सही नहीं