लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह कूल्हे में चोट की वजह से आयरलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. इस चोट की वजह यासिर 10 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए है. आयरलैंड के साथ यासिर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.


31 साल के यासिर हाल में ही समाप्त हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे. उन्हें कूल्हे में चोट की शिकायत हुई. उनका एमआरआई किया गया है जिसमें उनके कूल्हे में खिंचाव का पता चला है.


यासिर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 10 सप्ताह के रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे. यासिर ने 2014 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में अब तक 165 झटके हैं.


टेस्ट मैच में वह पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं. उनके टीम में नहीं होने से पाकिस्तान के इंग्लैंड के गेम प्लान को तगड़ा झटका लगा है.