ENG Vs PAK: पाकिस्तान की टीम को 5 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर अपने स्पिन गेंदबाज यासिर शाह से काफी उम्मीदें हैं. यासिर शाह को उम्मीद है कि इंग्लैंड में उन्हें सूखी विकेट मिलेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ मदद मिलेगी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली जाएगी.


पाकिस्तान टीम हाल ही में 14 दिन क्वारंटीन में बिता रही है. इसके बाद 13 जुलाई को वह डर्बिशायर के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान टीम ने आपस में दो दिवसीय मैच खेल अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शाह ने बताया कि वह अपनी गुगली पर काम कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ यह हथियार बनाएंगे.


शाह ने, "मेरी गुगली अच्छी पड़ रही है. दो दिवसीय मैचों में मैंने जितनी भी गुगली डालीं वो सही पड़ीं. मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे मजबूत हथियार होगा. काउंटी टीमें जुलाई से सितंबर के बीच स्पिनरों के साथ करार करती हैं क्योंकि इस दौरान इंग्लैंड में विकेट सूखी होती हैं और स्पिनरों को मदद मिलती है."


दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 5 अगस्त को ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम के लिए इंग्लैंड के पिछले दो दौरे काफी कामयाब रहे हैं. 2016 और 2018 में इंग्लैंड की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को पाकिस्तानी टीम ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है. पाकिस्तान को इस बार भी अपने खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.


ENG Vs WI 1st Test Day 2: वेस्टइंडीज की दमदार गेंदबाजी, 204 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी