ICC Player Of The Month Award: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यशस्वी जयसवाल का शानदार फॉर्म जारी है. इस सीरीज में वह अंग्रेज गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. अब तक सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में यशस्वी जयसवाल 93.57 की एवरेज से 655 रन बना चुके हैं. यह युवा ओपनर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं. वहीं, अब यशस्वी जयसवाल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका को नॉमिनेट किया गया है.


इन खिलाड़ियों को किया गया है नॉमिनेट...


आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी के विनर का एलान 4 मार्च को किया जाएगा. इस रेस में यशस्वी जयसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका से कड़ी टक्कर मिल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में पथूम निशंका ने शानदार दोहरा शतक बनाया. वह वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. पथूम निशंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी.


साउथ अफ्रीका सीरीज में खूब चला केन विलियमसन का बल्ला...


वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. साउथ अफ्रीका सीरीज की 4 पारियों में केन विलियमसन ने 403 रन बना डाले. बहरहाल, आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ फरवरी अवॉर्ड के रेस में यशस्वी जयसवाल के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका रेस में हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि इन तीनों बल्लेबाजों मे किस बल्लेबाज को आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ फरवरी अवॉर्ड के लिए चुना जाता है.


ये भी पढ़ें-


WPL 2024: मैच से पहले क्यों किंग कोहली की 'एग्रेसिव' वीडियो देखती है ये महिला क्रिकेटर? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा


Virat Kohli: 'हर प्लेयर को सचिन के पैर छूने होते हैं...; जब पहली बार मास्टर ब्लास्टर से मिले विराट कोहली