डर्बी: महिला विश्व कप के 'करो या मरो' के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों के लिए यह मैच क्वार्टरफाइनल की तरह है. इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.


भारतीय में एक बदलाव किया गया है. एकता बिष्ट की जगह इस मैच में राजेश्वरी गायकवाड़ को मौका दिया गया है. राजेश्वरी इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी.


न्यूजीलैंड ने दो बदलाव करते हुए एरिन बर्मिंघम और होली हडल्टन की जगह मैडी ग्रीन और हना रोवे को टीम में शामिल किया है.