भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाना है. इस मैच में अब सबकी निगाहें दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर होंगी. इंग्लैंड के हालात को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन इस मुकाबले के लिए एक संतुलित टीम का चयन करना चाहेगा. भारतीय टीम की बात करें तो फाइनल मैच में स्पिन विभाग में किसे जगह दी जाए इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अब इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


लक्ष्मण ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में स्पिनर के तौर पर अश्विन उनकी पहली पसंद होंगे. उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में अश्विन का प्रदर्शन बेहद शानदार था इसलिए स्पिनर के तौर पर इस मैच के लिए वो उनकी पहली पसंद होंगे. लक्ष्मण ने कहा, "स्पिनर की बात करें तो अश्विन मेरी पहली पसंद होंगे. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. स्टीव स्मिथ जैसे शानदार बल्लेबाज पर भी वो लगातार हावी रहे और उन्हें उस दौरे में कई बार आउट भी किया. भारत के उस सीरीज को जीतने एक बहुत बड़ी वजह अश्विन का शानदार प्रदर्शन था."


जडेजा को बताया कम्प्लीट प्लेयर 


वहीं टीम के ऑलराउंडर जडेजा के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि वो एक कम्प्लीट प्लेयर हैं और पिछले कुछ सालों में उनके खेल में जबर्दस्त निखार आया है. उन्होंने कहा, "आप टीम का चयन करने से पहले रविंद्र जडेजा को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. पिछले कुछ सालों में उनके खेल में बहुत ज्यादा सुधार आया है. अब वो केवल ऐसे बॉलर नहीं रह गए हैं जो स्पिन के लिए अनूकूल हालात में ही विकेट निकाल सकते हैं. बल्कि अपनी फ़्लाइट और गति में परिवर्तन कर वो बड़े से बड़े बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं. मेरे ख्याल से वो टीम के लिए एक कम्प्लीट पैकेज हैं. "


यह भी पढ़ें 


WTC Final Live Streaming: जानें कब और कहां देखें, भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग


विराट कोहली ने सिराज-इशांत के साथ शेयर की तस्वीर, फैन्स ने लगाए प्लेइंग XI से शमी के बाहर होने के कयास