WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की पहली पारी 296 रन बनाकर सिमट गई. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 2 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसी दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे मार्नश लाबुशेन का सोते हुए वीडियो वायरल हो गया.


अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करने से पहले मार्नश लाबुशेन तैयार होकर ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आराम से सो रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट झटक लिया. इसपर मार्नश लाबुशेन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का शोर सुनकर अचानक उठे. इस मजेदार घटना ने सभी को हंसने में मजबूर कर दिया.


मार्नश लाबुशेन काफी गहरी नींद में थे और अचानक उठने के बाद जल्दबाजी में ग्लव्स पहनने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे. लाबुशेन को नींद से पूरी तरह उठाने के लिए सिराज ने उन्हें ऐसी गेंद फेंकी कि उनका बल्ला ही हाथ से छूट गया.






भारतीय पारी में रहाणे और शार्दुल ने निभाई अहम भूमिका


फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी के बारे में बात की जाए तो उसमें अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों ने 296 के स्कोर तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई. रहाणे के बल्ले से 89 रन जबकि शार्दुल ने 51 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच में 7वें विकेट के लिए 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान कमिंस ने 3 जबकि स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन ने 2-2 और नाथन ल्योन ने 1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


2023 ODI World Cup: वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, इस पावर हिटर की टीम में एंट्री