Australian Players On Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. फाइनल मैच से पहले विराट कोहली विरोधी टीम के खिलाड़ियों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं. WTC फाइनल से पहले ICC द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें कप्तान पैट कमिंस सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखाई दिए. 


वीडियो में सभी खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा गया. इस वीडियो में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन दिखाई दिए. ग्रीन ने कोहली को ‘मैन ऑफ इंडिया’ बताया. इसके बाद वीडियो में डेविड वॉर्नर दिखाई दिए. वॉर्नर ने कोहली की कवर ड्राइव की तारीफ की. उन्होंने कहा, “अविश्वसनीय कवर ड्राइव.”


वीडियो में आगे मार्नस लाबुशेन नज़र आए. लाबुशेन ने उन्हें महान खिलाड़ियों में से एक बताया. लाबुशेन ने कोहली को सभी फॉर्मेट का महान खिलाड़ी कहा. फिर उस्मान ख्वाजा ने कोहली को ‘प्रतिस्पर्धी’ बताया. इसके आगे ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क नज़र आए. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने कोहली को कुशल और मिडिल ऑर्डर का रीढ़ बताया. इसके अलावा स्टार्क ने कोहली को लंबे वक़्त तक हावी रहने वाला खिलाड़ी भी बताया. 


वीडियो में आगे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस दिखे. कमिंस ने कोहली को ‘अच्छा खिलाड़ी’ बताया. फिर ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ वीडियो में दिखाई दिए. स्मिथ ने कोहली को सुपर स्टार बताया और उन्होंने कहा कि कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. 


बता दें विराट कोहली हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. कंगारू टीम के खिलाफ विराट कोहली अब तक 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 42 पारियों में उन्होंने 1979 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इसी साल फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली थी. 






 


ये भी पढ़ें...


Ruturaj Gaikwad Wedding: क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंधे CSK ओपनर रुतुराज गायकवाड़, तस्वीरें वायरल