Kiara Advani and Kriti Sanon: आज से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से होगा. यह ओपनिंग सेरेमनी पहला मैच से ठीक दो घंटे पहले शुरू होगी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जहां धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगी. वहीं फेमस सिंगर एपी ढिल्लों अपने गानों से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे.


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे पहला मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में 5.30 बजे यह ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. इस सेरेमनी के लिए शाम 4 बजे डीवाई पाटिल के एंट्री गेट ओपन हो जाएंगे. इस ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट Bookmyshow एप और वेबसाइट पर उपलब्ध है. कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नाम से हर कोई वाकीफ हैं, वहीं एपी ढिल्लों एक पंजाबी सिंगर हैं, जो 'ब्राउन मुंडे', 'एक्सक्यूज' और 'इनसेन' जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं.


ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई और गुजरात की टीमों के बीच टक्कर
यह ओपनिंग सेरेमनी करीब डेढ़ घंटे तक चलने का अनुमान है. इसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा और फिर आधे घंटे बाद WPL की पहली गेंद फेंकी जाएगी. बता दें कि WPL के पहले सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच है. मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, वहीं गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में है.






कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट?
महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर किया जाएगा. इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


Indore Test: इंदौर में उल्टा पड़ गया स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाने का फॉर्मूला, जानें कैसे अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया