UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम का नाम यूपी वारियर्ज़ (UP Warriorz) होगा. इस फ्रेंचाइजी की ऑनर कंपनी 'कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड' ने शुक्रवार को इस नाम का एलान किया. नाम के साथ ही टीम का लोगो भी जारी किया गया है. बता दें कि यूपी वारियर्ज उन पांच टीमों में से एक होगी, जो इस साल महिला प्रीमियर लीग खेलेगी.


महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस दौरान 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले होंगे. 13 फरवरी को पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी की जानी है. फिलहाल सभी फ्रेंचाइजी इसकी तैयारी में जुटी हुई है.


यूपी वारियर्ज के कोचिंग स्टाफ में शामिल है कई दिग्गज
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जॉन लेविस को यूपी वारियर्ज का हेड कोच नियुक्त किया गया है. अर्जुन अवॉर्ड विजेता अंजू जैन को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले नोफ्के को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की चार बार की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी लिसा स्टालेकर को इस टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है.


हेड कोच जॉन लेविस वर्तमान में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुल 500 से ज्यादा मैच खेले हैं और 1200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में वह एक बड़ी शख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं. 


अब ऑक्शन की है तैयारी
महिला प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है. कुल 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से 75 से 90 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगा. यहां सभी पांच फ्रेंचाइजी के पास 12-12 करोड़ रुपए होंगे. हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 15 से 18 खिलाड़ी चुन सकेगी. 


यह भी पढ़ें...


WPL ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस ने फैंस से पूछा कैसा हो अपना टीम कॉम्बिनेशन, 409 खिलाड़ियों की लगेगी बोली