RCB players to watch out in WPL 2025: आज से वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने गुजरात जाएंट्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, क्या स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब होगी? क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दूसरी बार चैंपियन बनेगी? हम नजर डालेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के उन 3 खिलाड़ियों पर जो अकेले दम मैच का पासा पलट सकते हैं. इन खिलाड़ियों का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा था.

Continues below advertisement

श्रेयंका पाटिल की स्पिन का फिर चलेगा जादू?

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फैंस की निगाहें अपने कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा एलिस पैरी और श्रेयंका पाटिल पर रहेंगी. पिछले सीजन श्रेयंका पाटिल ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब छकाया था. श्रेयंका पाटिल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रही थीं. अब तक श्रेयंका पाटिल वीमेंस प्रीमियर लीग के 15 मैचों में 18.36 की एवरेज और 8.51 की इकॉनमी से 19 बल्लेबाजों को आउट किया था.

Continues below advertisement

एलिस पैरी और स्मृति मंधाना से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को बड़ी उम्मीद

इसके अलावा एलिस पैरी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मैच का रूख बदल सकती हैं. अब तक एलिस पैरी ने वीमेंस प्रीमियर लीग के 17 मैचों में बतौर बल्लेबाज 54.54 की एवरेज और 124.74 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं. इस दौरान बेस्ट स्कोर 67 रन नॉटआउट रहा है. वहीं, एलिस पैरी ने बतौर गेंदबाज 27.54 की एवरेज और 21.45 की स्ट्राइक रेट से 11 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने वीमेंस प्रीमियर लीग के 18 मैचों में 449 रन बनाए हैं. इस लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तान ने 24.94 की एवरेज और 125.41 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत कुछ भी नहीं... टीम में खुद अपनी जगह बना नहीं पाए, लेकिन कर रहे बड़ी-बड़ी बातें, पूर्व पाक कप्तान का हाल

IPL 2025: 22 मार्च से सीजन की शुरूआत, पहले मुकाबले में KKR-RCB की भिड़त, जानें कब जारी होगा पूरा शेड्यूल